रांची, सितम्बर 19 -- रांची, संवाददाता। सीसीएल दरभंगा हाउस मुख्यालय के अनूप सिंह व बेरमो क्षेत्र के रविंदर मिश्रा को अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ का कार्यसमिति सदस्य बनाया गया। संघ के महामंत्री सुरजीत सिंह ने पत्र जारी कर कहा, पिछले दिनों कोरबा में हुई संघ की 112वीं कार्यसमिति बैठक में सीसीएल परिवार से अनूप सिंह व रविंद्र मिश्रा को कार्यसमिति सदस्य के रूप में संयोजित किए गए। अनूप सिंह ने कहा संगठन संगठन के द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी इमानदारियों एवं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा। उन्होंने कोल प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी एवं अखिल भारतीय खदान से मजदूर संघ के अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी एवं महामंत्री सुरजीत सिंह का भी आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...