फतेहपुर, नवम्बर 13 -- फतेहपुर। खनन सीजन शुरु होने से पहले ही जिले के पुलिस थानों पर बोली लगने लगती है। जिन इलाकों में खदानें चलती हैं, वहां थाना चार्ज संभालने के लिए सिफारिशों का दौर शुरु हो जाता है। खनन इलाकों वाले थाने 'रेवेन्यू थाने' कहलाते हैं, जहां खदानों से प्रतिमाह एकजाई वसूली के साथ हर ट्रक से होने वाली वसूली का बड़ा हिस्सा तय होता है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस, खनन विभाग और स्थानीय माफिया के इस गठजोड़ में अफसरों तक का हिस्सा पहुंचता है। जिले में ललौली, किशनपुर, गाजीपुर और असोथर थाना क्षेत्र में खदानों का संचालन होता है। इन सबमें सबसे कमाई वाला थाना ललौली है। पुलिस की इस खेल में भागीदारी इतनी गहरी हो चुकी है कि कुछ इंस्पेक्टर, दरोगा केवल खदान सीजन में उक्त थानों में पोस्टिंग पाने के लिए ऊपर तक जुगाड़ लगाते हैं। चर्चा यह भी है कि एक...