जमशेदपुर, मई 8 -- पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया पंचायत के चिरूडीह गांव में खदान के रास्ते कुछ ग्रामीणों ने झोपड़ी का निर्माण करते हुए खनन कार्य पर रोक लगा दी है। इससे अब स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने आ गए हैं, जबकि प्रशासन भी उन ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में है। कुछ दिनों पूर्व भी 8 नामजद समेत 30 ग्रामीणों के खिलाफ इसी मामले को लेकर खदान संचालक की लिखित शिकायत पर 2 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। सूचना पाकर बुधवार को मौके पर पहुंचे पटमदा सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास और कमलपुर थाना के अवर निरीक्षक पुरुषोत्तम कुमार राय ने स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में सीओ ने बताया कि मौजा ओड़िया अंतर्गत बिहार (झारखंड) सरकार की खाता नंबर 624, प्लॉट नंबर 4275, रकवा लगभग 8 एकड़ जमीन के कुछ हिस्स...