गंगापार, दिसम्बर 24 -- बारा क्षेत्र की पहाड़ियों का लगातार दोहन हो रहा है।अधिक दोहन के कारण पहाड़ बड़े बड़े खदानों में तब्दील हो गए हैं। क्षेत्र के शंकरगढ़, नीबी, लोहगरा, ललई, गींज, गुलहरिया, शिवराजपुर, गढ़वा, छतहरा, बसहरा, सोनौरी आदि गांवों में मौजूद पहाड़ों का अस्तित्व खतरे में है। अधिकांश पहाड़ों पर शासन द्वारा खनन का पट्टा नहीं दिया गया है। इसके बावजूद खनन माफिया खनन कराने में संलग्न है। बिना लाइसेंस के सिलका सैंड के दर्जनों वासिंग प्लांट इलाके में चल रहे हैं। इसके अतिरिक्त छीड़ी,गींज आदि पहाड़ों पर अवैध ढंग से क्रेशर प्लांट भी चल रहे हैं।बड़ी बड़ी खदानों को राखड़ से पाटा जा रहा है। इससे पानी भी प्रदूषित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...