हमीरपुर, नवम्बर 6 -- हमीरपुर, संवाददाता। जनपद में मौरंग खदानों के साथ ही ओवर लोड ट्रक/डंपरों की निकासी का खेल शुरू हो गया है। लोकेशनबाजों की टीमें सक्रिय हो गई हैं जो चेकिंग पर निकलने वाले अफसरों की पल-पल की निगरानी कर रहे हैं। यही खेल कई बार जानलेवा भी साबित हुआ है। हमीरपुर जनपद की सीमा से बाहर निकालने की आपाधापी में ओवरलोड वाहनों को बेतहाशा स्पीड से निकाला जाता है। बीती रात भी ऐसे ही तेज रफ्तार डंपर को पकड़ने की कोशिश में एसडीएम की कार भी दुर्घटनाग्रस्त होने से बची थी। जिसमें एसडीएम और उनके सुरक्षा कर्मी सवार थे। उधर, बीती रात संयुक्त चेकिंग में कुल पांच ओवर लोड वाहनों को सीज करने के साथ ही तीन के ऊपर तीन लाख का जुर्माना भी किया गया है। जनपद में मौरंग खदानों का संचालन धीरे-धीरे तेज हो रहा है। जिनसे ओवरलोड वाहनों की निकासी शुरू हो गई है। ...