धनबाद, सितम्बर 10 -- अमित वत्स, धनबाद आनेवाले समय में पेयजल की किल्लत झेल रहे कोलियरी इलाकों को शुद्ध पानी की आपूर्ति हो सकती है। आईआईटी आईएसएम धनबाद के एसीआईसी आईआईटी आईएसएम फाउंडेशन से इनक्यूबेटेड स्टार्टअप परम इनोवेशन ने पिटवाटर (खदान का पानी) को पीने के लिए शुद्ध पेयजल में बदलने की तकनीक विकसित की है। एक लीटर पानी की लागत 50 पैसे से एक रुपये तक आएगी। इस तकनीक का प्रोविजनल पेटेंट प्राप्त करने के लिए आवेदन किया गया है। शुरुआत में कोलियरी क्षेत्र लोयाबाद में एक वाटर एटीएम को शुरू कर दिया गया है। इस तकनीक का उपयोग कर वाटर वेंडिंग मशीनों से एक रुपया प्रति लीटर पानी की सुविधा आमलोगों को उपलब्ध कराई जा सकती है। स्टार्टअप की ओर से एक जगह पर प्रतिदिन एक लाख लीटर पिटवाटर को आरओ की तरह पीने योग्य पानी में बदला जाएगा। उसके बाद 200 वाटर एटीएम से श...