मुरादाबाद, जनवरी 30 -- अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ एमडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को एमडीए की टीम ने खदाना और डिडौरा में बीस बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। एमडीए उपाध्यक्ष ने साफ कहा कि अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खदाना में कुलदीप चौधरी और डिडौरा में दीपक कुमार के द्वारा अवैध रूप से दस-दस बीघा में अवैध रूप से प्लाटिंग की कार्रवाई की जा रही थी। दोनों लोगों को अवैध प्लाटिंग रोकने के लिए नोटिस भी जारी किये गए। इसके बाद भी कार्य जारी था। इसके बाद ही गुरुवार को बुलडोजर से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...