लखनऊ, जनवरी 24 -- मदेयगंज थाने के जांच अधिकारी ने सीएमओ को भेजा पत्र सीएमओ ने कहा, जांच रिपोर्ट संशोधन करके भेजा जाएगा लखनऊ, संवाददाता। खदरा के निजी अस्पताल में मरीज की मौत के मामले में सीएमओ कार्यालय की जांच कमेटी की रिपोर्ट देखकर पुलिस हैरान है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने सीएमओ को पत्र भेजकर स्पष्ट रिपोर्ट देने के लिए पत्र भेजा है। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लापरवाही का जिक्र नहीं है। सीएमओ का कहना है कि जांच रिपोर्ट संशोधन करके दोबारा भिजवाया जाएगा। गोलागंज की मुस्कान ने पति आलम को इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में नवंबर 2024 में भर्ती कराया था। दलाल ने बेहतर इलाज का झांसा देकर मरीज को खदरा के निजी अस्पताल में पहुंचा दिया था। महिला ने आरोप लगाया था कि अस्पताल में भर्ती के समय पति की हालत सही थी...