विकासनगर, नवम्बर 21 -- जौनसार-बावर की खत शैली के 25 गांव में विवाह, मेहंदी, चूड़ाकर्म, शाही बधाई आदि समारोह में अंग्रेजी शराब-बीयर और फास्ट फूड पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। नियम का उल्लंघन करने पर संबंधित परिवार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ उनके कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा। गुरुवार को दोहा गांव में सदर स्याणा राजेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई ग्रामीणों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में खत शैली के सभी गांवों के सदस्य शामिल हुए। जिसमें सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए। इनमें मुख्य रूप से निर्णय लिया गया कि खत शैली के प्रत्येक गांव में विवाह, मेहंदी, चूड़ाकर्म, शाही बधाई आदि समारोह में अंग्रेजी शराब पर पूर्ण से रूप से प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा फास्ट फूड जैसे चाऊमीन, मोमो, टिक्की आदि पर भी प्रति...