विकासनगर, जून 8 -- रविवार को रामताल गार्डन, चोलीथात में खत शैली कर्मचारी समिति का चतुर्थ वार्षिक मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सेवारत, निजी क्षेत्र में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में आपसी सहयोग, संगठन की मजबूती और पारस्परिक संवाद पर जोर दिया गया। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा नवनियुक्त कर्मियों को समिति की ओर से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके कार्य के प्रति समर्पण और संस्था के विकास में योगदान के लिए दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एचओडी लोनिवि राजेश शर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और जौनसारी गीतों पर तांदी, हारुल नृत्य किया। इस दौरान समिति के संरक्षक और खत शैली के सदर स्याणा राजेंद्र सिंह तोमर,...