विकासनगर, दिसम्बर 10 -- साहिया। सरदार महिपाल राजेन्द्र जनजातीय पीजी कॉलेज साहिया की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, समर्थ पोर्टल एवं सीयूईटी प्रवेश परीक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बुधवार को खत भरम के बुल्हाड गांव में लोगों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में जागरूक किया गया। नैन सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज बुल्हाड़ में आयोजित कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत मल्टीपल एंट्री-एग्जिट प्रणाली, कौशल आधारित शिक्षा, क्रेडिट बैंक व्यवस्था, समर्थ पोर्टल की प्रक्रिया और सीयूईटी प्रवेश परीक्षा की जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने बताया कि जागरूकता अभियान का तृतीय चरण 15 दिसम्बर से आरंभ होगा। इसमें खत बौंदूर एवं लखवाड़ क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेजों में कार्यशालाएं आ...