विकासनगर, मई 17 -- विकासखंड चकराता के अंतर्गत खत भरम के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग खस्ताहाल सड़कों पर सफर करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की ओर से सड़कों की हालत सुधारने के लिए कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई भी सड़कों की सुध लेने को तैयार नहीं है। जिसके कारण सड़कों पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। लोग और वाहन चालक इन सड़कों पर अपनी जान हथेली में सफर करने को मजबूर हैं। इनमें क्षेत्र के लोखंडी-पिपरा-मीनस मार्ग और पिगुवा-बायला मोटर मार्ग शामिल हैं 2021 में पिगुवा-बायला सड़क पर बड़ा हादसा भी हो चुका है। जिसमें 14 लोगों की जान भी जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी सड़क की हालत जस की तस है। खस्ताहाल सड़कों से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने जल्द ही सड़कों की मरम्मत नहीं कराए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...