विकासनगर, सितम्बर 19 -- खत कोरू के गडोल गांव स्थित परशुराम मंदिर परिसर में शुक्रवार को मंदिर समिति की बैठक हुई। जिसमें खत से जुड़े गडोल, चिचराड, मुंधान, सिंगोर और रामपुर के ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक में मंदिर से जुड़े कार्यों के अलावा आगामी त्यौहारों पर चर्चा हुई। तय किया गया कि 31 अक्तूबर रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम और एक नवम्बर को ग्यास पर्व का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आसपास के खत हो गांव के सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष चतर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अजब सिंह चौहान, सचिव अजीत जोशी, सहसचिव विक्रम सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष चतर सिंह चौहान, सदस्य दिनेश राठौर, श्याम सिह राठौर, राजवीर राठौर, अर्जुन सिह, संसार सिह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...