विकासनगर, सितम्बर 26 -- विकासखंड चकराता के दुर्गम क्षेत्र खत कइलौ में मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र खोलने को लेकर ग्रामीणों ने सीएमओ को ज्ञापन प्रेषित किया। ग्रामीणों ने कहा कि खत में एक भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण छोटी बीमारी के लिए भी उन्हें 15 किमी दूर कोटी-कनासर जाना पड़ता है। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि खत कइलौ के कुनैन, खरोड़ा, कुताड़, सैंज, अमराड़, जबराड़, खोलरा, रेहटाड़, हिवाई, सुई, रोहटा खड्ड सहित एक दर्जन गांवों मे प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है। जबकि, सरकार के मानकों के अनुसार, हर दस किमी में स्वास्थ्य केंद्र होना चाहिए। ऐसे में हल्की बीमारी में भी ग्रामीणों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र कोटी कनासर या चकराता, विकासनगर जाना पड़ता है। पूर्व प्रधान प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि ...