चाईबासा, अक्टूबर 6 -- चाईबासा ।खत्री सम्मेलन चाईबासा दुवारा विजयादशमी मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन बड़ा नीमडीह स्थित बालमंडली में किया गया ।सर्वप्रथम राजेंद्र खत्री के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुभारंभ की गई । राजकिशोर खत्री को संरक्षक नरेश खत्री को सह संरक्षक और अभिनव खत्री को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया।बच्चों एवं सदस्यों द्वारा विभिन्न क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए इंटर साइंस में राज्य स्तर पर सेकेंड टॉपर कृष खत्री, इंटर में विद्यालय टॉपर अनन्या खत्री एवं मैट्रिक में विद्यालय टॉपर मुस्कान खत्री,चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स में निर्विरोध चयनित उपाध्यक्ष दुर्गेश खत्री, एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत में जिला संयोजिका का दायित्व प्राप्त करने पर नेहा खत्री को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।इसी क्रम में जूली खत...