लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- खत्री वुमेंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित वार्षिक गरबा उत्सव इस वर्ष भी उल्लास, उमंग और पारंपरिक रंगों से भरपूर माहौल में मनाया गया। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं और गरबा की मधुर लय पर थिरकते कदमों ने पूरे परिसर को संस्कृति और आनंद से सराबोर कर दिया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। जिसके बाद कार्यक्रम में महिलाओं ने समूह नृत्य, पारंपरिक गीतों और रंग-बिरंगे परिधानों के माध्यम से नवरात्रि की गरिमामयी परंपरा को जीवंत कर दिया। जिससे पूरा माहौल भक्ति और उत्सव की भावना से भर गया। कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन क्लब अध्यक्ष साधिका कपूर, सचिव सपना मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष शिखा धवन, रुपाली महेन्द्रा और शालिनी भल्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर वाइस डायरेक्टर ज्योति पुरी, ऋचा शेखर, प्रीति कपूर, उमा खन्ना और पूजा पुरी की...