प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- कल्याणी देवी स्थित चौधरी गार्डन में रविवार को खत्री समाज की ओर से खत्री दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मेले में आकर्षक सजावट की दुकानें व प्रदर्शनी लगाई गई। मेहंदी, नृत्य, फैंसी ड्रेस समेत कई प्रतियोगिताएं हुईं। कार्यक्रम के दौरान बाल कलाकारों ने भगवान राम पर भजनों की प्रस्तुति दी। साथ ही आकर्षक नृत्य से सभी का मन मोह लिया। समारोह में वर्ष 2024-25 की 10वीं-12वीं की परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं और प्रतिभावान खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विकास बुधवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर महापौर गणेश केसरवानी, इविवि जनसंपर्क अधिकारी जया कपूर, पार्षद नीरज टंडन, विनय माधव खन्ना, दीपक मेहरोत्रा, विपिन चोपड़ा आदि की उपस्थिति रही।

हिंदी ह...