नई दिल्ली, जून 21 -- जून का महीना खत्म होने वाला है। इस महीने के अंत में केंद्रीय कर्मचारियों से जुड़ी एक वैकल्पिक योजना की डेडलाइन खत्म हो जाएगी। दरअसल, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों के पास नई शुरू की गई एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) में शामिल होने के लिए 30 जून 2025 तक का समय है। मतलब ये कि यूपीएस में शामिल होने की डेडलाइन 30 जून है।अप्रैल से प्रभावी है योजना एकीकृत पेंशन योजना आधिकारिक तौर पर 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी है। यह एनपीएस के मौजूदा प्रावधानों के उलट रिटायरमेंट के बाद सुनिश्चित मासिक भुगतान प्रदान करती है। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने 24 जनवरी 2025 की अधिसूचना में इस बदलाव को औपचारिक रूप दिया। इस योजना का उद्देश्य केंद्रीय सिविल सेवा (एनपीएस के तहत ग्रेच्युटी का भुगतान) नियम, 2021 ...