जयपुर, जनवरी 22 -- राजस्थान कांग्रेस की हाल की राजनीति दो बड़े चेहरों के इर्द-गिर्द घूमती है। इन दो चेहरों के बीच अदावत भी जगजाहिर रही है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में दोनों के बीच की दरार कम हुई है। सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों ने सार्वजनिक मंचों से एक-दूसरे की तारीफ करनी शुरू कर दी है। सचिन पायलट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि उनके और अशोक गहलोत के बीच किसी तरह का विवाद नहीं है। इस दौरान सचिन पायलट, अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं।क्या बोले सचिन पायलट सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच अब रिश्ते सामान्य हो गए हैं। हालांकि, साल 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनावों में दोनों के बीच तल्खियां काफी बढ़ गई थीं। हाल ही में जब सचिन पायलट से पूछा गया कि अशोक गहलोत के साथ उनका विवाद खत्म हो गया है, तो उन्होंने...