नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा संस के आईपीओ डेडलाइन मिस होने के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब तक किसी संस्था का रजिस्ट्रेशन रद्द नहीं होता, वह अपना व्यवसाय जारी रख सकती है। यह टिप्पणी टाटा संस को सूचीबद्ध करने की समयसीमा बीत जाने और इस संबंध में उठ रहे सवालों के बीच आई है। बता दें कि आरबीआई ने टाटा समूह की मूल कंपनी टाटा संस समेत कुछ कंपनियों को 'अपर लेयर' श्रेणी में डालते हुए 30 सितंबर तक सूचीबद्ध होने को कहा था। बाकी सभी संस्थाओं ने इस नियम का पालन कर लिया है लेकिन टाटा संस अभी तक सूचीबद्ध नहीं हुई है।पिछले साल सरेंडर की दी थी अर्जी दरअसल टाटा संस ने सूचीबद्ध होने की अनिवार्यता से बचने के लिए पिछले वर्ष 'प्रमुख निवेश कंपनी' (सीआईसी) के अपने पंजीकरण ...