गाजियाबाद, अगस्त 24 -- दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का रूह कंपाने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक तेज रफ्तार एर्टिगा कार दिखाई देती है, जो ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जबरदस्त टक्कर मारती है। टक्कर इतनी भीषण थी कि विपिन कुमार नामक ट्रैफिक पुलिसकर्मी हवा में कई फुट ऊपर उछलकर दूर गिरते हैं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, लेकिन गंभीर एक्सीडेंट में आई चोटों के चलते उनकी मौत हो जाती है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देता है कि दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक्सप्रेस-वे पर खड़े होते हैं। तब तक तेज रफ्तार एर्टिगा कार आती दिखाई देती है। विपिन कुमार अपनी तरफ बढ़ती बेकाबू कार को देखते हैं और तुरंत सामने से हटने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो जाती है। बेकाबू कार इतनी जबरदस्त टक्कर मारती है कि वो हवा ...