नई दिल्ली, मार्च 7 -- लैपटॉप लवर्स, हो जाइए तैयार! अमेजन लेकर आया है लैपटॉप डेज सेल, जहां Asus, Dell, HP, Lenovo, Acer और MSI जैसे टॉप ब्रांड्स पर मिल रही है 50 से 70 % तक की धमाकेदार छूट। चाहे आपको पावरफुल गेमिंग लैपटॉप चाहिए या काम के लिए स्लीक अल्ट्राबुक, या फिर रोजाना के कामों के लिए बजट-फ्रेंडली ऑप्शन, इस सेल में आपको आपकी पसंद और जरूरत के हिसाब से कुछ न कुछ सूटेबल आइटम जरूर मिल जाएगा। अमेजन पर मौजूद इस जबरदस्त सेल में लेटेस्ट मॉडल्स पर लिमिटेड-टाइम ऑफर्स का फायदा भी उठाने का मौका आपको मिलेगा। जिसके बाद आप अपनी डिवाइस को अनबीटेबल कीमतों पर अपग्रेड कर सकते हैं। हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप्स को उनकी असली कीमत के बजाय भारी भरकम डिस्काउंट के बाद एक किफायती दाम में पाने का ये मौका बिल्कुल मत छोड़िए। तो बिल्कुल भी देर मत कीजिए और अमेजन पर जाकर ल...