नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा (Maruti eVitara) का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो इसके अगले महीने लॉन्च होने का दावा भी किया जा रहा है। अब इस इलेक्ट्रिक SUV को गुरुग्राम (गुड़गांव) के सेक्टर 54 चौक पर पूरी तरह से कवर के साथ देखा गया था। ये कार मारुति की सबसे पॉपुलर वैगनआर के पास खड़ी नजर आई। बता दें कि कंपनी ई-विटारा को अलग-अलग ऑटो इवेंट में पेश कर चुकी है। वहीं, लंबे समय से इसकी टेस्टिंग चल रही है, जो अब आखिरी दौर में पहुंच चुकी है। कंपनी के डीलर्स ने इसकी ऑफलाइन प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसे मारुति सुजुकी की गुजरात स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है। ई-विटारा भारतीय बाजार के साथ यूरोप, जापान के साथ कई ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। मारुति ई-विटारा के ...