नई दिल्ली, मई 29 -- Oyo IPO News: अगर आप हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी ओयो के आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, ओयो के आईपीओ को लेकर हलचल तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक ओयो ने जून के महीने में पांच निवेश बैंकों की उसके प्रमुख शेयरधारक सॉफ्टबैंक से मिलने की व्यवस्था की है। इन बैंक में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल के साथ-साथ भारतीय वित्तीय संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले वैश्विक बैंकिंग गठजोड़ से सिटी, गोल्डमैन सैक्स और जेफरीज शामिल हैं। आपको बता दें कि जापानी समूह सॉफ्टबैंक, ओयो के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक है। इसलिए इस बैठक के काफी मायने हैं।कहां होगी बैठक? घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले पीटीआई सूत्रों ने बताया कि महत्वपूर्ण बैठक सॉफ्टबैंक के लंदन स्थित ग्रोसवेनर स्ट्रीट कार्यालय में होने वाली...