नई दिल्ली, अगस्त 4 -- ऑटो इंडस्ट्री इस वक्त एक अनदेखे संकट से जूझ रही है और वो रेयर अर्थ मैग्नेट्स की भारी कमी है। ये मैग्नेट्स इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) ही नहीं, बल्कि पेट्रोल-डीजल वाहनों के निर्माण में भी अहम रोल निभाते हैं। चीन की ओर से इन महत्वपूर्ण मैग्नेट्स के निर्यात पर पाबंदी लगाए जाने के बाद वैश्विक सप्लाई चेन में बड़ी बाधा आ गई है। लेकिन, इस मुश्किल घड़ी में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने एक सॉलिड प्लान तैयार किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट में 2 नई कॉम्पैक्ट SUV के साथ एंट्री करने जा रही मारुति और महिंद्रामहिंद्रा ने खोजा ऑप्शनल रास्ता महिंद्रा ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अमरज्योति बरुआ ने बताया कि कंपनी ने ऑप्शनल सोर्स से रेयर अर्थ मैग्नेट्स की खरीद शुरू कर दी है। इससे आने वाले ...