नई दिल्ली, मई 14 -- इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में दो अभ्यास मैचों के लिए इंडिया ए टीम के चयन को अंजाम दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ताओं ने दोनों अभ्यास मैचों के लिए दो अलग टीमों का चयन किया है। यह फैसला आईपीएल के संशोधित शिड्यूल के चलते लिया गया है। दोनों अभ्यास मैच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होंगे, जिसमें पहला मैच 30 मई से होगा। इंग्लैंड दौरे पर अभ्यास मैचों के लिए टीम में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दूल ठाकुर और अंशुल कंबोज के नाम भी चर्चा में हैं। पहले बैच के साथ जाएंगे यशस्वीजानकारी के मुताबिक इंग्लैंड दौरे पर पहले अभ्यास मैचों के लिए उन आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।...