नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- iQOO का एक धांसू फोन जल्द भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं iQOO 15 की। जब क्वालकॉम ने पिछले महीने स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिप को पेश किया था, तब iQOO इंडिया ने पुष्टि की थी कि वह जल्द ही इस नए चिपसेट से लैस iQOO 15 लॉन्च करेगा। अब आईकू इंडिया ने एक टीजर जारी किया है, जिससे हिंट मिलता है कि फोन जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, अभी सटीक लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि यह फोन भारत में नवंबर में लॉन्च होगा।भारत में जल्द लॉन्च होगा iQOO 15 iQOO 15 और Neo 11 के इसी महीने चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। iQOO 15 स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 प्रोसेसर और Neo 11 स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस होगा। फिलहाल यह साफ नहीं है कि Neo 11 जल्द ही भारतीय बाजार में ...