मैनपुरी, दिसम्बर 5 -- नवीगंज। बेवर क्षेत्र के ग्राम जोत स्थित बिजली केंद्र पर लगे खराब ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया। यहां पांच एमबीए के एक ट्रांसफार्मर में खराबी थी। जिससे बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो रही थी। शिकायत पर यहां शुक्रवार को नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया। ट्रांसफार्मर लगने से 30 गांव के लोगों की बिजली आपूर्ति की समस्या का समाधान फिलहाल हो गया है। जोत बिजली केंद्र पर पांच-पांच एमबीए के दो पावर ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। तकनीकी समस्या के चलते एक ट्रांसफार्मर पर लोड की समस्या पैदा हो गई थी। जिससे बिजली की आपूर्ति एक ही ट्रांसफार्मर से हो रही थी। एक ही ट्रांसफार्मर से बिजली की आपूर्ति होने से आपूर्ति में बाधा पैदा होने लगी तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई। शिकायत पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया और खराब ट्रांसफार्मर के स्थान पर...