मुजफ्फर नगर, मई 8 -- जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन के लिए मरीजों को दी जाने वाली वेटिंग तिथि को सीएमओ ने खत्म करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मरीज के लिए वेटिंग तिथि नहीं लिखने के सख्त निर्देश चिकित्सकों को दिए हैं। अधिक भीड़ होने पर मरीज को केवल अगले दिन के लिए लिखा जा सकता है। इसके साथ ही ओपीडी का पर्चा बनवाने के लिए लगने वाली लाइन को खत्म करने के लिए एक अतिरिक्त खिड़की खोलने के निर्देश हैं। सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद दोपहर को सीएमएस और चिकित्सकों के साथ बैठक लेकर यह निर्देश दिए हैं। सीएमओ डा.सुनील कुमार तेवतिया ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें पर्ची बनवाने के लिए मरीजों की अधिक भीड़ मिली। वहीं सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड के लिए वेटिंग तिथि लिखी जाने व मरीजों की परेशानी की जानकारी...