उरई, मई 4 -- उरई, संवाददाता। करीब 19 माह से रेलवे के इंजीनियरिंग(वर्क) के क्र्वाटर में रह रहे जीआरपी एसओ ने शुक्रवार को आवास खाली कर दिया है। महोबा जीआरपी थाने में स्थानांतरण होने के बाद उन्होंने आईओडब्लू विभाग को चॉबी सुपुर्द कर दी। इधर, चॉबी मिलने के बाद से आवास को लेकर चली जा रही द्वंद अब जाकर समाप्त हो गई है। आईओडब्लू का कहना है कि चॉबी मिल गई है। जीआरपी एसओ अवधेश कुमार रेलवे के आवास को लेकर खूब सुर्खियों में बने रहे। उरई में आने के बाद से वह रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के क्र्वाटर रह रहे थे। इस दौरान कुछ समय गुजारने के बाद आईओडब्लू विभाग ने आवास खाली करने की कार्रवाई शुरू की तो बात नोटिस तक पहुंच गई। अनेकों बार लिखा पढ़ी की गई। मामला मंडलीय अधिकारियों तक भी पहुंचा। इतना ही नहीं, पिछले दिनों मीटिंग करने आए रेलवे अधिकारियों को उन्होंने आ...