कानपुर, जुलाई 13 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) व इससे संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित शिक्षा प्रशिक्षण विभाग का अस्तित्व अब समाप्त हो गया है। इस विभाग का पूर्व से संचालित शिक्षा विभाग में ही विलय कर दिया गया है। नए सत्र से शिक्षा विभाग के तहत ही पीएचडी रिक्तियों की संख्या और पर्यवेक्षक को आवंटित किया जाएगा। विवि के अधिष्ठाता अकादमिक ने विवि कैम्पस और सभी संबद्ध महाविद्यालयों में इसका पत्र जारी कर दिया है। अभी तक विवि व संबद्ध महाविद्यालयों में शिक्षा विभाग और शिक्षा प्रशिक्षण विभाग संचालित होता था। शिक्षा विभाग कला संकाय के तहत संचालति किया जाता था जबकि शिक्षा प्रशिक्षण विभाग स्वतंत्र था। मतलब, शिक्षा प्रशिक्षण विभाग का अलग कनवीनर और डीन होता था। जबकि शिक्षा विभाग के लिए डीन कला संकाय का ही होता था। अब विवि प्रशासन...