गोरखपुर, नवम्बर 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मोंथा का असर रविवार से पूर्वी यूपी में खत्म हो गया है। पांच दिन बाद रविवार को सूरज के दर्शन हुए। धूप खिली। दिन के तापमान में 3.5 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ। वहीं बादल छंटने से गर्म हवाएं उपरी वायुमंडल में शिफ्ट हुई। ऊपरी वायुमंडल से ठंडी हवाएं निचले वायुमंडल में प्रवेश की। इसका असर रविवार की सुबह धुंध और कोहरे के रूप में देखने को मिला। परिणामस्वरूप महानगर में हल्की सर्दी और गलन का अहसास शुरू हो गया है। रविवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले दिन की तुलना में करीब एक डिग्री कम है। पूर्वी यूपी मोंथा का प्रभाव चार दिनों तक रहा। बीते 29 अक्तूबर से एक नवंबर तक आसमान पर ...