नई दिल्ली, फरवरी 19 -- एलन मस्क की टेस्ला के लिए भारतीय बाजार में अब एंट्री का रास्ता तेजी से खुल रहा है। टेस्ला की भारत में वैकेंसी आने से ये साफ हो गया था कि कंपनी जल्द ही यहां अपना सफर शुरू करने वाली है। तो अब CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला की एंट्री अप्रैल 2024 में होगी। कंपनी बर्लिन में टेस्ला प्लांट से इलेक्ट्रिक कारों को आयात करने और उन्हें भारत में बेचने पर विचार कर रही है। टेस्ला और एलन मस्क सबसे पहले भारत में 25,000 डॉलर (करीब 21 लाख रुपए) से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लाएगी। यह टेस्ला की एक अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना के साथ मेल खाता है, ताकि बाजार में हिस्सेदारी को और बढ़ाया जा सके। क्योंकि उसे BYD से कॉम्पटीशन का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि BYD ने ग्लोबल मार्केट में भी टेस्ला को पीछे छ...