नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Broking Company Groww IPO: ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो ने आईपीओ के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। दरअसल, कंपनी ने सेबी के पास करीब 6000-7000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए आवेदन किया है। 16 सितंबर को बाजार नियामक सेबी के पास दायर किए गए अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस से पता चला है कि ग्रो के संस्थापक कंपनी में केवल 0.07 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का इरादा रखते हैं।ये निवेशक बेच सकते हैं हिस्सेदारी ब्रोकरेज फर्म ग्रो के शुरुआती निवेशक- पीक XV, वाई कॉम्बिनेटर, रिबिट कैपिटल और टाइगर ग्लोबल आईपीओ में शेयर बेच सकते हैं, जबकि संस्थापकों के पास लिस्टिंग के समय से डेढ़ साल के लिए 20 प्रतिशत हिस्सेदारी लॉक-इन है। जानकारी के मुताबिक ब्रोकरेज फर्म अक्टूबर के मध्य तक आईपीओ प्राइस बैंड को फाइनल कर देगी और नवंबर में लिस्टिंग का लक्ष्य ...