नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo की ओर से T-लाइनअप में पेश किया गया Vivo T3 Ultra खूब पसंद किया जा रहा है। इस टॉप-ऑफ-द-लाइन सीरीज के डिवाइस की कीमत में कटौती की गई है और इसपर 2000 रुपये के प्राइस ड्रॉप का फायदा दिया जा रहा है। यह कम कीमत पर मिडरेंज डिवाइस खरीदने का अच्छा मौका है और यह फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। Vivo T3 Ultra के सभी वेरियंट्स पर खास छूट का फायदा कंपनी वेबसाइट और Flipkart Sale में दिया जा रहा है। यह सेल 1 मई से शुरू हो रही है। वीवो डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत सेल में 27,999 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 29,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा। यह भी पढ़ें- अलग हो जाएगी फोन की स्क्रीन, कमाल डिवाइस पर काम कर सकता है Vivo खास छूट के ...