पूर्णिया, अगस्त 26 -- आखिरकार पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए इंतजार अब खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस बारे में जानकारी दी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि पीएम मोदी सितंबर के महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे। सम्राट चौधरी ने भाजयुमो द्वारा ज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी है। इस बात की चर्चा काफी पहले से थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन 17 सितंबर को राज्य के चौथा एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। पटना, दरभंगा, गया के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट से सितंबर माह में हर हाल में हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। सितंबर माह के शुरूआत में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (डीजीसीए) से एप्रूवल भी मिल जाने की उम्म...