नई दिल्ली, अगस्त 16 -- ऑस्ट्रियन कंपनी KTM ने इंटरनेशनल मार्केट के लिए अपनी एडवेंचर बाइक 2026 KTM 690 Enduro R पेश कर दी है। इस बार कंपनी ने इसमें डिजाइन और हार्डवेयर से जुड़े कई अपडेट किए हैं। बता दें कि बाइक के क्रैंककेस, क्लच कवर और ऑयल सर्किट को दोबारा डिजाइन किया गया है ताकि परफॉर्मेंस बेहतर मिले। हालांकि, बाइक के पावरट्रेन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि यह इंजन लेटेस्ट उत्सर्जन नियमों को पूरा करता है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।धांसू हैं बाइक के फीचर्स फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें अब 4.2 इंच का रंगीन TFT डिस्प्ले, नया स्विचगियर, USB-C चार्जिंग पोर्ट और फुल एलईडी हेडलाइट जैसे मॉडर्न अपडेट दिए गए हैं। राइडर की सेफ्टी और कंट्रोल के लिए इसमें कॉर्नरिंग एबीएस, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और अलग-अलग र...