पूर्णिया, अगस्त 26 -- पूर्णिया एयरपोर्ट का लिए इंतजार अब खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले बिहार दौरे की तारीख तय हो गई है। वे सितंबर में एक बार फिर बिहार आएंगे और पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री की पूर्णिया में 15 सितंबर को सभा प्रस्तावित है। इस दिन वे पूर्णिया से विमान सेवा की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा वे बिहार को हजारों करोड़ रुपये की सौगात भी देंगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को दी। इससे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी सितंबर में प्रधानमंत्री के बिहार दौरे की पुष्टि की। सम्राट ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सितंबर के महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे। सम्राट चौधरी ने भाजयुमो द्वारा ज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में य...