नई दिल्ली, मई 17 -- भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा के इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड हमेशा से रही है। इसे देखते हुए कंपनी अपनी धांसू एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने जा रही है। टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस भी किया गया था। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, हैरियर ईवी आगामी 3 जून को मार्केट में लॉन्च होगी। मार्केट में हैरियर ईवी का मुकाबला महिंद्रा XEV 9e जैसे मॉडलों से होगा। आइए जानते हैं ईवी के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- वरना, सिटी के टक्कर वाली इस कार पर टूटे ग्राहक, बिक्री में शान से बनी नंबर-1कुछ ऐसी है हैरियर ईवी की डिजाइन डिजाइन की बात करें तो हैरियर ईवी मल्टी-लिंक सस्पेंशन से लैस है। जबकि ईवी में एक बंद-बंद फ्रंट ग्रिल दिया ग...