बक्सर, अप्रैल 14 -- पेज पांच के लिए ---- मिलेगा लाभ दलदली जमीन होने के कारण चौगाईं पंचायत में दूसरे जमीन का हुआ चयन खेवली पंचायत में नहीं हुआ टेंडर, फसल के कारण मसर्हिया में रुका निर्माण डुमरांव/चौगाईं, हमारे प्रतिनिधि। लंबे इंतजार के बाद चौगाईं प्रखंड के तीन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरु हुआ है। जबकि दो पंचायतों में अभी तक कार्य शुरु नहीं हो पाया है। तीन पंचायतों में ले आउट के बाद नींव के लिए मिट्टी कटाई का काम शुरु हो गया है। बीपीआरओ के साथ तकनीकी अधिकारियों ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की। आर्थिक व राजनीतिक रुप से चौगाईं प्रखंड काफी समृद्ध रहा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार हरिहर सिंह और पूर्व मंत्री बसंत सिंह सहित अन्य मंत्रियों की जन्मस्थली चौगाईं है। संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा का भी यह ...