धनबाद, नवम्बर 21 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि कुजामा लोडिंग प्वाईट पर हिस्सेदारी को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को भाकपा माले के समर्थकों ने कुजामा चेक पोस्ट के समीप झंडा लगाकर धरना प्रदर्शन किया। कहा कि पूर्व में जिन मजदूरों ने लोडिंग प्वाइंट में ट्रक लोडिंग किया है, उनका पैसा बकाया है। ठेकेदार उनका पैसा दे। इसके अलावा मोहरीबांध से जो लोग विस्थापित होकर गए हैं, उनको भी रोजगार दिया जाए। जब तक समस्या का समाधान कुजामा प्रबंधन नहीं कर देता है। तब तक लोडिंग का काम चालू नहीं होने देंगे। मौके पर राजेंद्र पासवान, कामता पासवान, सपन पासवान, नरेश निषाद, रजत पासवान सहित दर्जनों महिला पुरुष आदि शामिल थे। वहीं दूसरे छोर पर डीपू धौड़ा के समीप बीसीकेयू के कुन्दन पासवान, जमसंघ के ललन पासवान, शिव पासवान, रत्नेश यादव , ...