नई दिल्ली, जून 2 -- मारुति सुजुकी के स्टॉक में अभी भी उसकी लग्जरी सेडान सियाज बची हुई है। दरअसल, कंपनी इस कार को अप्रैल में बंद कर चुकी है, लेकिन डीलर्स के पास स्टॉक रहने से इसकी सेल अभी भी जारी है। दरअसल, पिछले महीने यानी मई में इसकी 458 यूनिट बिकीं। जबकि मई 2024 में इसकी 730 यूनिट बिकी थीं। हालांकि, कंपनी ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इसका स्टॉक पूरी तरह खत्म हो गया। कंपनी मई में इस कार पर 40,000 रुपए का डिस्काउंट भी दे रही थी। 2014 में लॉन्च हुई सियाज लंबे समय तक नेक्सा की एकमात्र सेडान थी। इसकी कार की शुरुआती कीमत 9.41 लाख रुपए है।मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति सुजुकी ने फरवरी 2024 में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट किए थे। कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ...