रांची, मार्च 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। एदारा-ए-शरिया के सरपरस्त मो सईद की सरपरस्ती में आयोजित दस रोजा तरावीह में अहले सुन्नत वल जमात के उलेमा सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हाफिज अब्दुल गफ्फार की इमामत में तरावीह की नमाज अदा की। एदारा-ए-शरिया के मुफ्ती व काजी मो फैजुल्लाह मिस्बाही द्वारा समय-समय पर कुरान शरीफ की आयत का अनुवाद और तफसीर भी बताया गया, जिसे लोगों ने काफी सराहा। मुफ्ती ने बताया कि कुरआन-ए-पाक में तीन करोड़ से से भी अधिक हरूफ हैं। एक हर्फ पढ़ने पर आम दिनों में 10 नेकी मिलती है और रमजान में 70 गुना। इस लिहाज से जिसने रमजान में पूरा कुरआन पढ़ा उसे कम से कम 21 करोड़ नेकी मिलेगी। खत्म तरावीह के मौके पर मौलाना शेर मोहम्मद कादरी द्वारा पढ़े गए नात शरीफ के बाद सलाम पेश किया गया। साथ ही सामूहिक दुआ का आयोजन किया गया। इसमें देशव...