शामली, दिसम्बर 7 -- जिला अस्पताल के प्रसुति विभाग में पहुच रही गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क भोजन, ठंड के मौसम में हीटर, आदि की सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। वही नई पैथोलॉजी लैब के निर्माण को पूरा हुए करीब छह माह पूरे हो गए है लेकिन यह लैब आज तक भी प्रसुति विभाग के भर्ती वार्ड में ही चल रही है। जससे मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिले अस्पताल में प्रसुति सेवा शूरू हुए करीब एक साल पूरा होने को है, लेकिन अभी भी यहां पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं को डिलिवरी के बाद असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते जच्चा बच्चा सहित तीमारदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल के प्रसुति कक्ष में महिलाओं की डिलिवरी के लिए शासन द्वारा चार बैड जरूरी उपकरणो सहित तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई है। जिसमें ड...