मुजफ्फर नगर, सितम्बर 29 -- सोमवार को मेपल्स एकाडेमी में पढने वाली आठवी की छात्रा एक दिन की प्रभारी अधीक्षक बनी। छात्रा ने प्रभार ग्रहण करने के बाद अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल का निरीक्षण कर साफ सफाई की व्यवस्था देखी। प्रदेश सरकार में मिशन शक्ति के अन्तर्गत सोमवार को कोतवाली के अलावा स्वास्थ्य विभाग में भी छात्राओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। सीएचसी में मेपल्स एकाडेमी में आठवी कक्षा में पढने वाली छात्रा अवर्णिका को एक दिन का प्रभारी चिकित्सक अधीक्षक बनाया गया। कार्य ग्रहण करने के बाद पहले विभाग के डाक्टर व टीम ने स्वागत किया। कार्यक्रम कें प्रबंधक जावेद अहमद ने उपस्थिति पंजीका व भ्रमण पंजिका का निरीक्षण कराया । छात्रा अवर्णिका ने सीएचसी का भ्रमण कर साफ सफाई की व्यवस्था देखी। सीएचसी में कार्यरत सभी डाक्टर व कर्मचारियों को आवश्...