मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- बुधवार को कामन रिव्यू मिशन टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया। टीम ने ट्रामा सेंटर के अलावा लैब और जच्चा बच्चा केंद्र की बारीकी से जांच पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान समस्त स्टाफ यूनिफॉर्म में नजर आया। टीम के जाने के बाद डॉक्टर और समस्त स्टाफ ने रात की सांस ली। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गठित टीम 17 कामन रिव्यू मिशन टीम बुधवार को खतौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण के लिए पहुंची। टीम मे एनसीडीएम की संयुक्त निर्देशक डॉ सिम्मी तिवारी, एनएचएम से मौतुसी देवनाथ, डॉ विनीत पाठक, नीरज गौतम, राज्य स्तर से डॉक्टर मनोज शुक्ला, डॉ सुनील वर्मा ने टीम के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया। टीम सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जच्चा बच्चा...