मुजफ्फर नगर, मई 24 -- मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को एक बार फिर से खतौली में दो स्थलों पर लगभग 30 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है कमिश्नर सहारनपुर अटल कुमार राय और प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्रीमती कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में अवैध भू-स्वामी/प्लॉटिगकर्ता प्रवीन, सुशील, अनिल आदि द्वारा स्थल-खसरा नं०-183, 199, 200, 201 खतौली रूरल, बुढाना रोड पर लगभग 25 बीघा एवं विकेश कुमार, निवास, विनोद कुमार, राजवीर पुत्रगण विजय सिंह द्वारा स्थल-खसरा नं०-273, ग्राम खतौली रूरल जिला मुजफ्फरनगर में लगभग 5 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया।उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ...