मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- रतनपुरी पुलिस की गोयला मार्ग पर शनिवार की सुबह बाइक सवार गोकश से मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से गोकश घायल हुआ। घायल गोकश पिछले तीन सालों से ससुराल में रह रहा था। इस पर आठ से अधिक मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। रतनपुरी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह थाने की पुलिस कल्याणपुर से गोयला मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया तो उसने तमंचे से गोली चला दी, जिसमें सिपाही गोली लगने से बाल बाल बचा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बाइक सवार के पैर में गोली लगी। गोली लगने से घायल हुए बाइक सवार को पुलिस ने दबोच लिया। बताया कि घायल बाइक सवार गोकशी में वांछित चल रहा था। जिस पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में आठ से अधिक मुकदमे दर्ज हैं...