मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- शुक्रवार को नगर के स्कूलों, सरकारी संस्थानों के अलावा नगर व देहात क्षेत्रों में 79 वां स्वतंत्रा दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। त्रिवेणी शुगर मिल में डा. अशोक कुमार ने राय बहादुर ईश्वर दास साहनी जूनियर हाई स्कूल में झंडा रोहण किया। स्कूल में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। बच्चों को स्वतंत्रा दिवस के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा मेपल्स एकाडेमी, न्यू सैंट मैरी स्कूल, श्रीराम पब्लिक स्कूल,कुंन्द-कुंन्द जैन इंटर कालेज,जनता इंटर कालेज, विधोत्मा कन्या महाविधालय,कोतवाली, तहसील, मंडी समिति में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने स्वतंत्रा दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...