मुजफ्फर नगर, नवम्बर 3 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र के गंग नहर पटरी पर सोमवार की सुबह गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने पड़े अवशेषों को जेसीबी के माध्यम से मिट्टी में दबाया। अवशेष मिलने से हिंदू संगठन के लोगों ने रोष जताया। सोमवार को बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता गंग नहर पटरी पर घूमने के लिए गए थे। इस्लामनगर के सामने गंगनहर पटरी के समीप झाड़ियां में गोवंश के अवशेष देखकर उन्होंने हिंदू संगठन के लोगों को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर हिंदू संगठन के लोग पहुंच गए। गोवंश के अवशेष पडे होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने संगठन के लोगों को समझा कर शांत कराया। ...